अमृतसर. पाकिस्तान गए सिख श्रद्धालुओं से लूट करने वाले गिरोह के सरगना गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस लुटेरे के सरगना ने अपने साथियों सहित कुछ दिन पहले गुलबर्ग में सिख तीर्थयात्रियों को लूटा था. लुटेरों के इस गरोह ने श्रद्धालु कंवल जीत सिंह और उनके परिवार को पुलिस वर्दी में रोका और हथियारों की नोक पर लूट लिया था. सिख परिवार गुलबर्ग इलाके में खरीदारी कर रहा था.
लुटेरों ने इस परिवार से 4,00,000 रुपये नकद और गहने छीन लिए थे. इस घटना पर पाकिस्तान पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी और पुलिस के आलाधिकारियों का ध्यान तब गया जब यह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई. पुलिस का दावा है कि गिरोह का मुख्य सरगना अहमद रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. !