Heart Attack to Maha Kumbh Devotees: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में 2 दिन में 11 श्रद्धालुओं को हार्ट अटैक आने की खबर सामने आ आई है। 6 मरीजों को मेले में खोले गए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 5 मरीजों को सेक्टर-20 के हॉस्पिटल में लाया गया। अब तक 9 मरीजों को ठीक करके घर भेज दिया गया है।
वहीं दो मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें SRN हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों ने महाकुंभ में आने वाले लोगों को पवित्र स्नान में डूबकी लगाते समय सतर्क रहने और स्वास्थ्य से जुड़ी सावधानियां बरतने की सलाह दी है। खासकर श्रद्धालुओं को ठंड से बचने की सलाह दी।
इन 3 लोगों को पड़ा दिल का दौरा
मिली रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के संतदास महाकुंभ में सेक्टर-21 में निवास कर रहे थे लेकिन सुबह नाश्ते के दौरान वह अचानक बेहोश हो गए।
उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उन्हें रफर कर दिया गया।
बिहार के 43 साल के गोपाल सिंह अपेन दोस्त के साथ महाकुंभ स्नान के लिए आए थे। सुबह अचानक उनके सीने में दर्द हुआ तो उन्हें भी अस्पताल लेकर जाया गया। कार्डियोजेनिक शॉक डिटेक्ट हुआ है, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है।
ग्वालियर निवासी श्याम लाल चंद्राणी (65) भी रविवार सुबह महाकुंभ मेला एरिया में टहल रहे थे कि अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और वह चक्कर खा कर घिर गए। उन्हें राहगीरों द्वारा सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां जांच में दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि हुई, लेकिन अब उनकी हालत ठीक है।
इन लक्षणों को ना करें इग्नोर
डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी का मौसम चल रहा है और घना कोहरा छाया हुआ है। ऊपर से गंगा का ठंडा पानी, ऐसे में सुबह-सुबह कोहरे में इतने ठंडे पानी में नहाने से शरीर की नसें जम सकती हैं, जिससे रक्त की आपूर्ति बाधित होने पर शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए जब भी आपको सीने में जलन और दर्द महसूस हो, सीने पर दबाव पड़े या सांस लेने में दिक्कत हो, हाथ, कमर और जबड़े में दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं, यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है।