वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पूर्ववर्ती सरकारों में सहकारिता विभाग की स्थिति काफी दयनीय होने का हवाला देते हुए कहा कि यह विभाग आज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है। सहकारी समितियों के 50 लाख सदस्यों द्वारा 500 करोड़ रुपये की धनराशि एकत्र की गयी है, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि साख के ऊपर ही अर्थशास्त्र काम करता है। साख बेहतर होती है तो हर चीज बेहतर होती है। वर्तमान समय सहकारिता की साख बढ़ रही है और बैंकों की स्थिति काफी सुदृढ़ हुई है।
वित्तमंत्री ने यह उद्गार अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 एवं 72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के समापन अवसर पर गुरुवार को आयोजित एक गोष्ठी में प्रकट किए। सहकारिता भवन स्थित उत्तर प्रदेश सहकारी यूनियन सभागार लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता विभाग जेपीएस राठौर, अध्यक्ष पीसीयू सुरेश गंगवार, अध्यक्ष यूपीआरएनएसएस प्रेम सिंह शाक्य, आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता योगेश कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

