Ghaziabad News : शातिरों ने एनसीआरटीसी की सुरक्षा व्यवस्था को भी धता बताने का काम किया है। हाईटेक सर्विलांस भी इन शातिरों के आगे कुछ नहीं कर पाया। मुरादनगर थाने में एनसीआरटीसी की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमें से तो ऐसा ही प्रतीत होता है। चोर नमो भारत ट्रेन के ट्रैक से केवल काटकर ले गए हैं। पुलिस इन शातिर चोरों को तलाशने के लिए खाक छानती फिर रही है।
![]()
1149 मीटर केबल काट ले गए शातिर
मुरादनगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक शातिर चोर 1149 मीटर केबल काटकर ले गए, इसके अलावा 136 केवल क्षतिग्रस्त कर मौके पर ही छोड़ गए। चोरों ने पिलर नंबर 945 से 951 के बीच 3.3 किलोवाट का केबल उड़ा दिया। एनसीआरटीसी ने ट्रैक की सर्विलांस और बेहतर करने के प्रयास शुरू कर दिए है ताकि भविष्य में कोई ट्रैक की ओर जाने की जरूरत करे तो तत्काल धर लिया जाए।
Keep Reading
Add A Comment

