दिल्ली: 03 अगस्त 2024: मिस्त्र के लक्सर के पास से मिली एक ममी (Mystery of Egyptian Mummy) को लेकर पुरातत्वविदों ने एक अहम खोज की है. दरअसल सन 1935 की एक ममी सामने आई है, जिसमें महिला का मुंह खुला हुआ है. देखने में ऐसा लग रहा है कि जैसे वह चीख रही है. पहले माना जा रहा था कि महिला का मुंह ममी के दौरान हुई लापरवाही की वजह से खुला रह गया होगा, लेकिन नई स्टडी इस सोच के बिल्कुल उलट है. इस स्क्रीमिंग वुमन की खोज 1935 में की गई थी. नई स्टडी के मुताबिक, इस ममी को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे महिला की मौत बहुत ही दर्दनाक थी, जिसकी वजह से उसकी मांसपेशियां अपनी जगह पर अकड़ गईं. महिला की इस ममी को देखकर रिसर्चर्स भी हैरान हैं. वैज्ञानिकों की टीम ने आधुनिक तकनीक के जरिए महिला की जिंदगी और मौत के बारे में जानने की कोशिश की, जिससे चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. (मौत के समय महिला की उम्र 48 साल थी., महिला की मौत 3500 साल पहले हुई थी. ममी के जरिए उसकी बॉडी को अब तक सुरक्षित रखा गया. उसकी उम्र का पता उसके पेल्विस जॉइंट के जरिए लगाया गया. महिला गठिया की बीमारी से पीड़ित थी.)
Trending
- लेबनान से 880,000 से अधिक लोगों ने किया पलायन, खाद्य सुरक्षा की स्थिति दयनीय
- Prime Minister Modi: तीन देशों की यात्रा पूरी कर प्रधानमंत्री मोदी स्वदेश रवाना
- कांग्रेस बोली- पीएम मोदी कब करेंगे मणिपुर का दौरा, कब लेंगे अमित शाह अपनी ‘घोर विफलताओं’ की जिम्मेदारी?
- Earthquake: मणिपुर में कांपी धरती, बिष्णुपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
- हिमाचल प्रदेश: राज्यपाल बोले- धार्मिक स्थलों को न समझा जाए पिकनिक स्थल, बरकरार रखी जानी चाहिए पवित्रता
- आबकारी नीति मामला: सुप्रीम कोर्ट जमानत शर्तों में ढील देने की सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई को सहमत
- पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की गवाहों के बयान संबंधी याचिका
- Qaumi Patrika, Friday , 22nd November 2024