गुरदासपुर : सुबह-सुबह गुरदासपुर जिले से एक बड़ी वारदात की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस जिला बटाला के अंतर्गत आते कस्बे श्री हरगोबिंदपुर में आज तड़कसार सैर कर रहे व्यक्ति को अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी। हालांकि, सतीश कुमार लूंबा पुत्र रतन चंद लूंबा निवासी श्री हरगोबिंदपुर साहिब निवासी दौड़ कर लेट गया और बाल-बाल बच गया जबकि एक गोली पास की दुकान के शटर पर भी जा लगी।
मौके से मिली जानकारी के मुताबिक, सतीश कुमार लूंबा कपड़ा व्यवसायी हैं। जब वह सुबह सैर कर घर लौट रहा था तो मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने उस पर गोलियां चला दीं। जैसे ही उसने गोलियों की आवाज सुनी तो उसने पीछे मुड़कर देखा तो दो युवक थे और उनके द्वारा दो और फायर किए गए लेकिन सतीश कुमार लूंबा नीचे लेट गया और बाल-बाल बच गया। घटना से संबंधित सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आई है। पुलिस जिला बटाला के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।