दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर पाबला बेगमाबाद गांव के पवन से दस लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस के एसआई, हेड कांस्टेबल समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
पाबला बेगमाबाद गांव के रहने वाले पवन ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह नौकरी की तलाश कर रहा था। आरोप लगाया कि गांव का ही राहुल कुमार दिल्ली पुलिस में एसआई और उसका भाई रजनीश हेड कांस्टेबल है। राहुल और रजनीश के भाई शक्ति सिंह ने दिल्ली पुलिस में अच्छी जान पहचान होने का हवाला दिया। इन लोगों ने दिल्ली पुलिस या गृह मंत्रालय में उसकी नौकरी लगवाने की बात कही और 15 लाख रुपये की मांग की।

उनके झांसे में आकर पिता जगदीश ने मार्च 2023 में अपनी जमीन का एग्रीमेंट कर दस लाख रुपये नकद और दस्तावेज शक्ति सिंह की मां सतपाली को दे दिए। इसके बाद दिसंबर 2023 में हुई दिल्ली पुलिस की परीक्षा में उसे उत्तरपुस्तिका खाली छोड़ने के लिए भी कहा गया। उसने खाली छोड़ दी। रिजल्ट आया तो वह फेल हो चुका था। उसने दस लाख रुपये वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली पुलिस के एसआई राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल रजनीश, उसके भाई शक्ति सिंह और मां सतपाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली पुलिस के एसआई राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल रजनीश, उसके भाई शक्ति सिंह और मां सतपाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

