नई दिल्ली: सितंबर 07, 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी सूची जारी कर दी है. कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने अपनी 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. कांग्रेस ने भी शुक्रवार की शाम अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 32 नाम शामिल हैं. कांग्रेस की पहली लिस्ट में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट के ज्यादा नेताओं को जगह दी गई है. जबकि इस लिस्ट में कुमारी सैलजा गुट के चार नेताओं को टिकट दिया गया है. कहा जा रहा है कि विनेश फोगाट, धर्मपाल सिंह गोंदर और रामकरण काला की कांग्रेस में एंट्री के पीछे भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ही बड़ा हाथ है.
Keep Reading
Add A Comment