Civil Defense Volunteers Protest: दिल्ली के सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स ने दोबारा नौकरी बहाली की मांग को लेकर चंदगीराम अखाड़े पर प्रदर्शन किया। इस धरने में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलदीप कुमार, संजीव झा और रोहित महरौलिया ने हिस्सा लिया और वॉलंटियर्स की मांगों का समर्थन किया। विधायकों ने कहा कि वॉलंटियर्स ने कोरोना काल में अपने जीवन को खतरे में डालकर लोगों की सेवा की, लेकिन उपराज्यपाल के आदेश से उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है।
उपराज्यपाल पर अनियमितता का आरोप
विधायकों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने इन वॉलंटियर्स की भर्ती की थी, पर उपराज्यपाल ने इसे अनियमित बताते हुए उन्हें हटाने का आदेश दिया। करीब एक साल से सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को नौकरी नहीं मिली है। AAP विधायकों ने बीजेपी से अपील की कि वह उपराज्यपाल से मुलाकात कर इस मसले को हल करें, ताकि वॉलंटियर्स को उनका हक वापस मिल सके।
बस मार्शलों की सुरक्षा पर चिंता
AAP विधायक कुलदीप कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बसों में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को मार्शल के रूप में नियुक्त किया था। लेकिन, उपराज्यपाल के आदेश से इन मार्शलों को अचानक नौकरी से निकाल दिया गया, जिससे करीब 50 हजार परिवारों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।
प्रदर्शनकारियों की मांग
प्रदर्शन में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स ने उपराज्यपाल से नौकरी पर बहाल करने की अपील की। आप विधायकों ने भी प्रदर्शनकारियों के साथ मिलकर इस मांग को दोहराया और बीजेपी नेताओं को बुलाकर समर्थन देने की मांग की।