यूपी के फिरोजाबाद जिले में खुद की लापरवाही से होटलकर्मी की मौत हो गई. होटलकर्मी बरसात के पानी से भीगने से बचने के लिए सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे सो गया था. रात में ड्राइवर ने ट्रक आगे बढ़ा दिया जिससे कुचलकर उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि ड्राइवर फरार हो गया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. मृतक छतीसगढ़ स्टेट का रहने वाला था. छत्तीसगढ़ के राव भाटा में रहने वाला 44 बर्षीय राजवीर सिंह शिकोहाबाद थाना क्षेत्र हाइवे के किनारे रसूलपुर के निकट एक होटल में काम करता था. रात में एक ट्रक ड्राइवर ने होटल के समीप ट्रक खड़ा किया और खाना खाने के बाद ड्राइवर आराम करने लगा. इसी दौरान बरसात होने लगी लिहाजा होटल कर्मी राजवीर बरसात से बचने के लिए ट्रक के नीचे छोटी खटिया डालकर सो गया. रात में ट्रक चालक ने ट्रक स्टार्ट किया और ले जाने लगा. इसी दौरान ट्रक से कुचलकर राजवीर की मौत हो गई.