श्री गायत्री नवयुवक मण्डल (रजि.) की ओर से पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर में दिल्ली के राजा पंडाल में गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है आए दिन हजारों की संख्या में भक्त गणेश जी के दर्शनों के लिए आ रहे हैं और गणेश जी की भक्ति में लीन हो रहे हैं
और सभी धर्म के लोग इसमें भाग ले रहे हैं। और आए हुए अतिथियों का जोर-जोर से स्वागत भी किया जा रहा है इसी कड़ी में नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष व फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा का स्वागत प्रधान मनदीप सिंह मुन्ना, संरक्षक रमेश आहूजा, अरुण सहगल, हर्ष बंधु भागी, कोषाध्यक्ष दीपक भारद्वाज, रितेश आनंद, महामंत्री राजन चढ़ा, सुरेश कपूर एवं दिलीप संजय लोगानी ने किया।
इस अवसर पर मनदीप सिंह मुन्ना व हर्ष बंधु भागी ने बताया कि दिल्ली के राजा का पंडाल लगभग के 27 वर्षों से लगाया जा रहा है। जिसमें सभी सामाजिक राजनीतिक धार्मिक लोग आकर गणेश जी के दर्शन करते हैं और आशीर्वाद लेते हैं। 17 सितंबर तक यह कार्यक्रम चलेगा। और 17 को ही विसर्जन पर शोभा यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा, मैं दिल्ली के राजा के सभी सदस्यों का बहुत आभारी हूं !