UP के मैनपुरी में बुखार से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शहर के मोहल्ला गोला बाजार में नानी के घर आए एक 2 साल के बालक की बुखार से मौत हो गई। 28 मरीजों को जिला हॉस्पिटल की इमरजेंसी में एडमिट कराया गया। 3 मरीज की हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। पिछले 1 सप्ताह में बुखार से 4 मरीजों की मौत हो गई है।
28 मरीजों को भर्ती कराया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को महाराजा तेज सिंह जिला हॉस्पिटल में सुबह से ही मरीजों की अधिक भीड़ रही। जिला हॉस्पिटल की OPD में 1170 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। फिजीशियन और बाल रोग विशेषज्ञ के कक्ष में सबसे अधिक मरीजों की भीड़ दिखी। डॉक्टरों की सलाह पर 28 मरीजों को एडमिट कराया गया।
मृत्यु घोषित कर दिया
इटावा के रहने वाले मोहम्मद आमिर का पुत्र जोहान खान को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। वह यूपी के मैनपुरी में गोलाबाजार में अपनी मां के साथ नानी के घर आया हुआ था। परिजन उसका 1 निजी डॉक्टर के यहां इलाज करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।