नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेश विश्नोई ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए भी पैसे कमा रहा है. क्राइम से मिले पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन गेमिंग में कर रहा है. दिल्ली पुलिस को इस मामले में कई पुख़्ता सबूत भी मिले हैं. राजस्थान, गुजरात और दिल्ली के बड़े बुकी लॉरेश विश्नोई की गेमिंग एप के मुख्य कर्ताधर्ता. जानकारी के मुताबिक, ये पूरा सेटअप दुबई से ऑपरेट होती है. लॉरेश विश्नोई की कंपनी पूरी तरह से एक्टिव है.
कौन क्या-क्या करता है?
एप के संचालन की जिम्मेदारी बिश्नोई के करीबी हैं. इन लोगों का काम एप का प्रमोशन, संचाल करना है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये एप्लिकेशन पूरी तरह से दुबई से संचालित होती है. एप के प्रमोशन से लेकर उसके संचालन तक सब पर साबरमती जेल से नजर रखता है लारेंस. दुबई में सेटल दिल्ली का एक कारोबारी बिश्नोई के इशारे पर चलाता है ये एप.
पंजाबी सिंगर्स भी करते हैं प्रमोशन
इस कारोबारी की पंजाब के कई सिंगर्स में अच्छी पकड़ है.महादेव बेटिंग एप से बिश्नोई को आया गेमिंग ऐप चलाने का आइडिया. महादेव ऐप के संचालको से भी बिश्नोई ने की उगाही की कोशिश. अपराध से कमाई गयी करोड़ो की रकम गेमिंग एप में बिश्नोई ने की इन्वेस्ट.
ED द्वारा गिरफ्तार एक आरोपी ने बिश्नोई के लिए डिजाइन की है ये एप. ये आरोपी लारेश बिश्नोई के साथ साबरमती जेल में बंद है. एप को प्रमोट करने की जिम्मेदारी गोल्डी बराड और रोहित गोदारा को दी गई. लंबे वक्त से दुबई से ऑपरेट हो रही है ये एप.
गोल्डी और रोहित गोदारा की धमकी के बाद दुबई में कई बड़े गेमिंग एप मालिक बिश्नोई की एप के जरिये चला रहे हैँ अपनी एप,राजस्थान गुजरात दिल्ली के कई बड़े सटोरियों को भारत में एप को प्रमोट करने की दी गयी जिम्मेदारी. दिल्ली पुलिस के साथ साथ भारत की दूसरी जांच एजेंसियों ने शुरु की बिश्नोई की गेमिंग एप मामले की जांच.
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंजाब के कुछ सिंगर भी दिल्ली के एक कारोबारी जो दुबई में सैटल है और विश्नोई के करीबी है के बेहद नजदीक है ऐसे में शक जताया जा रहा है की कही ये सिंगर अपने कार्यक्रमो से कमाए करोड़ो रुपए भी तो इस एप में तो इन्वेस्ट नही कर रहे है