लखनऊ, पर्यावरण की रक्षा और बढ़ती गर्मी के प्रकोप से राहत दिलाने के लिए शुरू हुई इंडो-नेपाल बोधि वृक्ष कॉरिडोर डेवलपमेंट पदयात्रा आने वाले समय में एक उदाहरण पेश करेगा। इतना ही नहीं भारत नेपाल के बीच संबंधों को और गहरा करने का काम भी करेगा। दरअसल, नेपाल के कपिलवस्तु स्थित तिलौराकोट से दो दिवसीय इंडो-नेपाल बोधि वृक्ष कॉरिडोर डेवलपमेंट पदयात्रा की शुरूआत 21 सितंबर से हुई। 25 किलोमीटर लंबी यह पदयात्रा तौलिहवा, मैनिहवा, दोहनी, डुमरा गांव होते हुये लुम्बिनी में 22 सितंबर को पहुंची, जहां पर लुम्बिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों ने यात्रियों का स्वागत किया। इस पदयात्रा में करीब 50 सदस्य शामिल रहे।
Keep Reading
Add A Comment

