Haryana Assembly : पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में अपनी पार्टी की जीत को लेकर आशा व्यक्त की।
Highlight
- हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार मंजू को 70626 मतों के अंतर से हराया
- इंडियन नेशनल लोकदल दो सीटों पर और बसपा एक सीट पर आगे चल रही है
- कुल 90 विधानसभा सीटों में से तीन सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गढ़ी सांपला-किलोई सीट जीती
मेरे पास जो इनपुट है, उसके अनुसार हम बहुमत के करीब पहुंच रहे हैं। कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है। हमने कई सीटें जीती हैं लेकिन अभी तक उन्हें अपडेट नहीं किया गया है, हुड्डा ने यहां संवाददाताओं से कहा, जबकि चुनाव आयोग ने आज सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना के नतीजे जारी किए।मुझे खबर मिली है कि कई जगहों पर मतगणना रोक दी गई है। हमें बहुमत मिल रहा है यह एक खेल है, गेंद कभी इधर होती है, कभी उधर, लेकिन हम अंतिम लक्ष्य हासिल करेंगे, हुड्डा ने कहा।
हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार मंजू को 70626 मतों के अंतर से हराया
चुनाव आयोग के अनुसार हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार मंजू को 70626 मतों के अंतर से हराया। अन्य उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (आप) से प्रवीण गुसखानी, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से सुशीला देवी और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) से कृष्ण हैं। दोपहर 2:45 बजे चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस ने 9 सीटें जीती हैं और 27 अन्य पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा ने 4 सीटें जीती हैं और 44 सीटों पर आगे चल रही है। इंडियन नेशनल लोकदल दो सीटों पर और बसपा एक सीट पर आगे चल रही है। राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से तीन सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं।