बाराबंकी, रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती गुरूवार को जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। कहीं हवन-पूजन तो कहीं भंडारा तो कहीं शोभायात्रा निकाली गईं। जगह-जगह लोगों ने आरती उतारी और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शहर में संतोषी माता मंदिर के समीप वाल्मीकि आश्रम में हवन-पूजन हुआ। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
छाया चौराहे पर भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजित कार्यक्रमों में बताया गया कि महर्षि वाल्मीकि ने अपने कृतित्व के जरिए समाज को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया। उधर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड रामनगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा कस्बा स्थित वाल्मीकि मंदिर पर मनाई गई। महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदाधिकारीयों ने वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ पूजा अर्चना की।