अयोध्या : श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भी विश्व का सबसे ऊंचा राम मंदिर बनाया जाएगा। जिसके लिए भूमि पूजन अगले वर्ष 2025 में हो सकता है, इस कार्य को श्रीराम टेंपल फाउंडेशन करने की तैयारी में है। शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे ट्रस्ट के सचिव अमोद प्रकाश कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि 150 एकड़ जमीन में 721 फीट ऊंचा पांच मंजिल का राम मंदिर होगा, जिसकी डिजाइन भी राम मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा करेंगे। इसमें खास होगा कि राम मंदिर जाने के मार्ग में 101 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति भी लगाई जाएगी। वही बताया कि इस मंदिर के लिए भूमि पूजन 2025 में होने की संभावना है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा।
Keep Reading
Add A Comment