Sambhal News: संभल में प्रशासन ने अवैध ईंट भट्टों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, जिले में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें डीएम ने सभी तहसील स्तर पर खास टीम गठित कर अवैध ईंट भट्टों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी दौरान, गुन्नौर तहसील में संचालित आठ अवैध ईंट भट्टों में से चार को बुलडोजर से गिरा दिया गया।
डीएम ने जारी की ये सूची
जानकारी के लिए बता दें, डीएम की ओर से जिले में 108 अवैध ईंट भट्टों के नाम सूची मे आई है। बताया जा रहा है कि, प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने इसे एक बड़ी चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। डीएम के आदेश पर एसडीएम, तहसीलदार, खनन अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुरादाबाद, और सहायक वाणिज्य अधिकारी सहित एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। बुलडोजर एक्शन के दौरान गुन्नौर में चार भट्टे धराशायी किए गए। संयुक्त टीम ने अवैध भट्टों को ध्वस्त किया। बता दें, इस मामले पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से संचालित अन्य भट्टों पर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार का बयान आया सामने
बुलडोजर एक्शन के बाद तहसीलदार सारा असरफ ने बताया, “हमारी तहसील गुन्नौर में आठ अवैध ईंट भट्टे थे। डीएम के निर्देश पर अब तक चार भट्टों को ध्वस्त किया जा चुका है। शेष भट्टों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।” इसके अलावा, प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई से स्पष्ट है कि अवैध गतिविधियों को लेकर अब सख्ती बरती जाएगी। साथ ही, प्रदूषण नियंत्रण के लिए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।