पणजी। गोवा में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को आरोप लगाया कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी द्वारा पार्टी नेता संजय सिंह के खिलाफ दायर मानहानि का मुकदमा उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार से दूर रखने की एक चाल है। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में होने की संभावना है। इस चुनाव में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।
Keep Reading
Add A Comment

