नई दिल्ली। राज्यसभा में बृहस्पतिवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजूने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा सदस्यों को धक्का मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि संसद कुश्ती का अखाड़ा नहीं है और उनके व्यवहार के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी को उच्च सदन से ही नहीं, बल्कि पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। उच्च सदन में एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे जब बैठक फिर शुरू हुई तो रिजिजूने आसन की अनुमति से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा की महिला सांसद को प्रदर्शन के दौरान धक्का दिया।
Keep Reading
Add A Comment

