Noida News: खुलेआम अश्लील हरकतें करने के कारनामे भी तेजी से बढ़ रहे हैं। बिना किसी भय के लोग खुलेआम अश्लील हरकत करतें नजर आतें है। ऐसे में आस पास से गुजर रहे लोगों पर बुरा असर भी पड़ता है। इतना ही इन लोगों के खिलाफ एक्शन भी लिया जाता है उसके बाद भी ऐसे लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आतें। हमारे भारत में खुलेआम अश्लील हरकते करना कानून के खिलाफ ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है। जहां फिर एक बार ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई।
यह है पूरा मामला
मामला उत्तर प्रदेश का है। पुलिस ने रविवार रात नोएडा के सेक्टर-49 इलाके में स्थित सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास से एक महिला और पुरुष को अश्लील हरकत करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी कार भी सीज कर ली है।
जानकारी के मुताबिक…
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बुधवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे एक कार खड़ी है, जिसमें एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक बातें कर रहे हैं। इस घटना में वहां से गोरी वाली महिलाओं का सामना करना पड़ रहा था।
जैसे ही नोएडा पुलिस को इसकी सूचना मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को दबोच लिया। सेक्टर 49 की पुलिस ने जब कपल से पूछताछ की तो दोनो ने बताया वो काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं । इतना ही पुलिस से दोनो ने माफी भी मांगी।