नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के खजुराहो में नदियों को आपस में जोड़ने की देश की पहली परियोजना, केन-बेतवा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
पीएमओ ने कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे तथा 1,153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे। पीएमओ ने कहा कि केन-बेतवा नदी को जोड़ने की राष्ट्रीय परियोजना मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों को सिंचाई सुविधाएं प्रदान करेगी, जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ होगा।

