नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर-फिल्ममेकर अरबाज खान ने एक साल पहले अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान से शादी रचाई थी. आज यानी 24 दिसंबर को कपल की पहली वेडिंग एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर अरबाज खान और शूरा खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए एक-दूजे पर जमकर प्यार लुटाया है. उन्होंने फैंस को कुछ अनसीन तस्वीरों की झलक भी दिखाई है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं.
अरबाज खान ने अपनी पत्नी शूरा खान के लिए दिल छू लेने वाला एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्यार, सपोर्ट और केयर करने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा कि ऐसा लगता है जैसे वह उन्हें हमेशा से जानते हैं, जबकि डेटिंग को एक साल और शादी को एक और साल हुआ है.
अरबाज खान ने पत्नी पर यूं लुटाया प्यार
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी शूरा. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि आप हमारे जीवन में कितनी खुशी, आनंद और हंसी लाती हैं. सिर्फ एक साल की डेटिंग और फिर एक साल की शादी और ऐसा लगता है जैसे मैं आपको हमेशा से जानता हूं.’ अरबाज ने आगे लिखा, ‘आपके बिना शर्त प्यार, सपोर्ट और देखभाल के लिए धन्यवाद. मैं सच में धन्य महसूस कर रहा हूं.’