दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारियां कर रही है। इसी बीच 29 दिसंबर को पीएम मोदी दिल्ली के जापानी पार्क से परिवर्तन रैली के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। पीएम मोदी इस रैली के माध्यम से प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात भी दे सकते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि यह रैली न केवल दिल्ली की जनता को पार्टी की योजनाओं से अवगत कराएगी, बल्कि कार्यकर्ताओं में भी नया जोश भरने का काम करेगी। वहीं, अपनी रणनीतियों को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है। भाजपा जल्द ही विधानसभा चुनाव की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है।
आगामी चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां तेज
हालांकि, अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग के द्वारा नहीं की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जनवरी के पहले सप्ताह से चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। भाजपा ने भी अभी तक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि 29 दिसंबर को जापानी पार्क में पीएम मोदी की रैली के बाद भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर पहली लिस्ट जारी कर सकती है। कहा जा रहा है कि इस लिस्ट में करीब 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा। इसमें कुछ नाम पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद के भी हो सकते हैं। इसके अलावा दूसरी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल लोगों को भी भाजपा वरीयता के अनुसार टिकट देगी।
कालकाजी सीट से सीएम आतिशी उम्मीदवार
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट से चौथी बार अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे। केजरीवाल इस सीट से तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। कालकाजी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री आतिशी को उम्मीदवार बनाया गया है। आतिशी 2020 में इस सीट से जीतकर विधानसभा पहुंची थीं। आम आदमी पार्टी ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर दो लिस्ट जारी कर दी है। केजरीवाल के सामने कांग्रेस ने पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है।