नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से, कनॉट प्लेस समेत राष्ट्रीय राजधानी में सभी जगह यातायात के व्यापक प्रबंध किए हैं और साथ ही कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। नववर्ष के स्वागत के लिए जश्न मनाने के मकसद से लोगों के बड़ी संख्या में एकत्र होने के मद्देनजर दिल्ली में करीब 20 हजार पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में कार्रवाई के मकसद से प्रमुख स्थानों पर ‘एल्कोमीटर’ से लैस 50 टीम तैनात की जाएंगी। पुलिस के अनुसार, दिल्ली में यातायात कर्मी भारी संख्या में तैनात रहेंगे और वह मुख्य रूप से कनॉट प्लेस, हौज खास तथा इंडिया गेट जैसे लोकप्रिय स्थलों पर नजर रखेंगे।
Keep Reading
Add A Comment