, लखनऊ, सड़क सफाई के नाम पर बीते साल कंपनियां बदलती रहीं। लेकिन शहर गंदा ही रहा। हैदराबाद की कंपनी के टेंडर होने के एक वर्ष बाद भी पार्षदों के दबाव में नगर निगम के अधिकारियों ने उसे पूरा काम नहीं दिया है। आज भी पहले की तरह कार्यदायी संस्थाएं ही सड़क पर झाड़ू लगाने के साथ नालियों की सफाई के नाम पर बजट साफ कर रही हैं। हैदराबाद की कंपनी रामकी 1 वर्ष बाद भी पांच जोन में घरों और पड़ाव घरों से कूड़ा नहीं उठा पा रही है। इससे सड़कों से लेकर पड़ाव घरों पर कूड़े के ढ़ेर नजर आते हैं। राहत की बात यह है कि एनजीटी की फटकार के बाद नगर निगम ने शिवरी प्लांट पर लगे कूड़े के पहाड़ का निस्तारण शुरू कर दिया है। प्लांट की क्षमता बढ़ाने पर भी काम चल रहा है। इससे शहर से प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े का निस्तारण भी हो सकेगा।
Keep Reading
Add A Comment