नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत पाकिस्तान के तीन शहरों (रावलपिंडी, कराची और लाहौर) और इसके इतर दुबई में होंगे। दरअसल, इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक पाकिस्तान का नाम इस बार भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर नहीं होगा। इससे पहले, भारतीय बोर्ड ने कथित तौर पर कप्तान रोहित शर्मा को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कप्तानों की बैठक के लिए पाकिस्तान भेजने से भी इनकार कर दिया था।
Keep Reading
Add A Comment