हरियाणा में निकाय चुनाव तैयारियों के बीच पक्ष विपक्ष के बीच तीखी बहस जारी है। इस बीच भिवानी पहुँची राज्यसभा सांसद किरण चौधरी नेपूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर हंस हंस कर कटाक्ष किया। इस दौरान किरण चौधरी ने हुड्डा साहब को लेकर बड़ा खुलासा कर डाला। दरअसल, उन्होंने कहा कि हुड्डा को भाजपा में लाने की ज़रूरत नहीं। वो तो शुरू से हमारे यानी भाजपा के साथ हैं और हमारा ही काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान किरण चौधरी ने हुड्डा का आभार भी जताया।
हजारों लोगों की सुनी समस्याएं
दरअसल, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भिवानी में अपनी कोठी पर पहुँची थी। इस दौरान उन्होंने कोठी पर आए सैंकड़ों लोगों की समस्याएँ सुनी और मौक़े पर ही संबंधित अधिकारियों को फ़ोन कर समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और अपनी अजरबैजान यात्रा के बारे में जानकारी दी। इस दौरान किरण हुड्डा पर बुरी तरह गरजीं। आइए जान लेते हैं कि किरण चौधरी ने हुड्डा को लेकर क्या कहा?
कांग्रेस पर किया कटाक्ष
सबसे पहले राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि दिल्ली चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। अब कांग्रेस ख़त्म होने के आसार हो गए हैं और सब कांग्रेस वालो की करतूतों से हो रहा है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने निकाय चुनावों में पूर्ण बहुमत से भाजपा की जीत का दावा किया। इसके बाद हरियाणा कांग्रेस में मची भगदड़ को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में कुछ बचा नहीं। ऐसे में हर नेता जनहित के कामों के लिए जगह तलाशता है। उन्होंने हुड्डा का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के नेता पूरी तरह से समझौता किए हुए है। ऐसे नेता पार्टी को आगे क्यूँ बढ़ाएँगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल तेलंगाना और कर्नाटक में बची है। वहाँ भी अगली बार हार जाएगी।