एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता नरेंद्र बेरवाल सोमवार से ब्राजील के फोज डू इगुआकु में शुरू होने वाले पहले विश्व मुक्केबाजी कप में 10 सदस्यीय भारतीय पुरुष मुक्केबाजी टीम की अगुआई करेंगे। लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में मुक्केबाजी को शामिल किए जाने और फरवरी में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से अस्थाई मान्यता प्राप्त करने के बाद यह टूर्नामेंट विश्व मुक्केबाजी द्वारा आयोजित पहली प्रतियोगिता है। पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए स्पर्धाएं आयोजित होंगी लेकिन भारत ने केवल पुरुष मुक्केबाजों को भेजा है क्योंकि महिलाओं की राष्ट्रीय चैंपियनशिप बृहस्पतिवार को ही समाप्त हुई है। यह पहली बार होगा जब भारतीय मुक्केबाज विश्व मुक्केबाजी द्वारा शुरू की गई नई भार श्रेणियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे।
Keep Reading
Add A Comment