बेंगलुरु। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीज़ल पर उत्पाद शुल्क और रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि राज्य की भाजपा इकाई को अपनी जनआक्रोश यात्रा केंद्र सरकार के खिलाफ ही निकालनी चाहिए। राज्य सरकार के खिलाफ कीमतों में बढ़ोतरी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा ने सोमवार को 16 दिवसीय ‘जनआक्रोश यात्रा’ की शुरुआत की थी।भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर मुस्लिमों को सरकारी ठेकों में चार प्रतिशत आरक्षण देने, महंगाई और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए निर्धारित उप-योजनाओं का धन गारंटी योजनाओं में लगाने और महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया है और जनआक्रोश यात्रा इसी सिलसिले में है।
Keep Reading
Add A Comment