कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा 2008 के हरियाणा भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।ED कार्यालय के लिए रवाना होने से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “मैं सभी सवालों के जवाब दे चुका हूं। ईडी के द्वारा 2019 में भी यही सवाल पूछे गए थे। यह कोई नई बात नहीं है। यह सरकार का प्रचार करने का तरीका है, ईडी का दुरुपयोग हो रहा है।”अधिकारियों ने बताया कि जांच के तहत वाड्रा से पिछले दो दिनों में दस घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई और धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज करने की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी। वह अपनी पत्नी एवं वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ सुबह 11 बजे के बाद मध्य दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। वाड्रा के खिलाफ यह जांच हरियाणा के मानेसर-शिकोहपुर (अब गुरुग्राम में सेक्टर 83) में एक भूमि सौदे से जुड़ी है।
Keep Reading
Add A Comment