प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित रियल एस्टेट धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तेलुगू अभिनेता महेश बाबू को तलब किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि बाबू (49) को 28 अप्रैल को संघीय जांच एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित होकर धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है। ह मामला वेंगल राव नगर स्थित एक प्रमुख रियल एस्टेट फर्म साई सूर्या डेवलपर्स, सुराना ग्रुप और कुछ अन्य से जुड़ा है।
ईडी ने इस मामले में 16 अप्रैल को सिकंदराबाद, जुबली हिल्स और बोवेनपल्ली स्थित परिसरों में तलाशी ली थी। सूत्रों के अनुसार, महेश बाबू इस मामले में फिलहाल आरोपी नहीं हैं और संभवतः इस धोखाधड़ी से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े भी नहीं हैं।