ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और वहां के आतंकवादियों को सबक सिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे और यहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायु सेना के उन जवानों से बातचीत की जो पाकिस्तान के साथ हाल में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान कार्रवाई में शामिल थे। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। सशस्त्र बल हमारे देश के लिए जो भी करते हैं, उसके लिए भारत उनका सदा आभारी रहेगा।’’
Keep Reading
Add A Comment