मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार दिल्ली के खिलाड़ियों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएगी जिससे कि वे शहर का नाम रोशन कर सकें। तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली खेल-2025 का उद्घाटन करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ियों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली सरकारों के तहत दिल्ली के खिलाड़ियों को दिल्ली छोड़कर दूसरे राज्यों में पंजीकरण कराना पड़ता था। लेकिन अब दिल्ली सरकार दिल्ली खेल परिषद के जरिए उनके लिए सुविधाओं का इंतजाम कर रही है।’’
Keep Reading
Add A Comment