बसपा में अपनी वापसी के बाद राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने भले ही बिहार से अपने सियासी सफर की नई शुरुआत की हो, लेकिन उनकी असली चुनौती उत्तर प्रदेश की सियासत में होगी। माना जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुनियोजित रणनीति के तैयार की है। इसके तहत आकाश को बिहार के रास्ते यूपी की राजनीति में बड़ा चेहरा बनाने की तैयारी चल रही हैं।पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मायावती ने जिस तरह आकाश को फिर से लॉन्च किया, उससे साफ है कि वे जल्द ही आकाश को यूपी के सियासी मैदान में भी उतारने की योजना बना रही हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, और मायावती ने आकाश को इस अहम मौके पर जिम्मेदारी सौंपकर उन्हें एक बड़ा मंच दिया है। आकाश को विभिन्न जातियों को एकजुट कर बसपा का पुराना भाईचारा दोबारा स्थापित करने का लक्ष्य दिया गया है।
Keep Reading
Add A Comment