कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के 2024 विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में अनियमितताएं हुई थीं और केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी ऐसा ही करने की योजना बना रही है। पटना में निर्वाचन आयोग के कार्यालय तक ‘इंडिया’ गठबंधन के कार्यकर्ताओं के विरोध मार्च को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र में भाजपा और राजग को फायदा पहुंचाने के लिए चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई। वे बिहार में भी यही रणनीति अपनाना चाहते हैं, लेकिन हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का मकसद ‘महाराष्ट्र मॉडल’ की तर्ज पर हेरफेर करना है, जिससे “नागरिकों के मतदान के अधिकार के साथ-साथ उनके भविष्य को भी खतरे में डाला जा रहा है।”
Keep Reading
Add A Comment