प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी मंत्रिमंडल की बैठक में अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ के जवाब में रणनीति तैयार करेंगे। यह बैठक दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापारिक विवाद के संदर्भ में बुलाई गई है, जो अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले से उत्पन्न हुआ है। बैठक में भारत की जवाबी कार्रवाई पर गहन विचार-विमर्श होने की संभावना है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत के खिलाफ नए टैरिफ की घोषणा की, जिसमें 25% की अतिरिक्त वृद्धि शामिल है। यह टैरिफ 20 जुलाई को लागू हुए 25% टैरिफ के अतिरिक्त है, जिससे भारतीय वस्तुओं पर कुल टैरिफ 50% हो गया है। ट्रंप ने इस कदम का कारण भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल के आयात को जारी रखना बताया है।
Keep Reading
Add A Comment