लोकसभा ने सोमवार को राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक, 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, 2025 को मंजूरी दे दी। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि ये विधेयक देश में खेलों के क्षेत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही और अंतरराष्ट्रीय स्तर का माहौल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मांडविया ने सदन में विधेयकों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि ये विधेयक भारत के ओलंपिक दावेदारी के लिए मजबूत आधार तैयार करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक मजबूत, पारदर्शी और जवाबदेह खेल व्यवस्था की स्थापना आवश्यक है। मंत्री ने कहा कि इन विधेयकों के लागू होने से “खेल के मैदान से वैश्विक गौरव” तक का सपना पूरा होगा।
Keep Reading
Add A Comment