यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 का नया एक्शन प्रोमो रिलीज़ हो गया है, जिसमें ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्मों में से एक है।अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2 एक पैन-इंडिया एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है। यह फिल्म वाईआरएफ की मशहूर स्पाई यूनिवर्स फ्रेंचाइज़ी की छठी कड़ी है, जो अब तक केवल सुपरहिट फिल्में ही दे चुकी है। नए प्रोमो में ऋतिक रोशन के किरदार कबीर और एनटीआर जूनियर के किरदार विक्रम को शानदार एक्शन दृश्यों में दिखाया गया है। प्रोमो के साथ ही फिल्म की अग्रिम बुकिंग की शुरुआत भी हो चुकी है।
Keep Reading
Add A Comment