लखनऊ, यूपी टी-20 लीग में धमाल मचाने को तैयार लखनऊ फॉल्कंस टीम ने बुधवार को बीकेटी स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में अपने ऑफिशियल एंथम को लॉन्च किया। इस मौके पर टीम के कप्तान और भारतीय क्रिकेट के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ युवा सितारे प्रियम गर्ग, कृतज्ञ कुमार सिंह, किशन सिंह, आराध्या यादव, अभिनंदन सिंह, कोच कमलकांत कनौजिया और वक़ार सर, सहित संस्थान के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान मुख्य रूप से मौजूद रहे। करीब 10,000 छात्रों की मौजूदगी में जब लखनऊ फॉल्कंस का जोशीला एंथम गूंजा, तो पूरा परिसर ऊर्जा और उत्साह से भर उठा। वहीं आरम्भ है जज़्बात का…जैसे दमदार बोलों ने माहौल में जुनून भर दिया।
Keep Reading
Add A Comment