बेंगलुरु के के.आर. मार्केट के पास नागरथपेट क्षेत्र में प्लास्टिक ‘फ्लोर मैट’ बनाने की एक इकाई में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कम से कम तीन लोगों के इमारत के भीतर फंसे होने की आशंका है।
पुलिस ने एक मृतक की पहचान राजस्थान निवासी मदन सिंह के रूप में की है। वह इमारत की ऊपरी मंजिल पर रह रहे थे। उनकी पत्नी और दो बच्चों के भी इमारत के अंदर फंसे होने की आशंका है। दुर्घटना में जान गंवाने वाले दूसरे व्यक्ति की पहचान सुरेश के रूप में हुई है।