भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता कुणाल घोष के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर कर दिया है। मिथुन का आरोप है कि कुणाल ने उनका नाम चिटफंड घोटाले से जोड़ने की कोशिश की है। इसके साथ ही उनके नाम को भाजपा में शामिल होने की मंशा पर भी सवाल उठाया। मिथुन ने दावा किया कि कुणाल ने उनके बेटे के खिलाफ भी झूठी अफवाहें फैलाईं हैं। मिथुन ने कोर्ट में 50 हजार रुपये की फीस जमा की है और कुणाल को मानहानिकारक बयान देने से रोकने की मांग की है। आपको बता दें कि इस मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होने की संभावना जताई जा रही है।TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी मिथुन पर पलटवार किया है। कुणाल ने इस मुकदमे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “मुझे पता चला कि चक्रवर्ती ने मेरे खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया है, लेकिन मुझे अभी तक कोई भी औपचारिक नोटिस नहीं मिला है। मैंने भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मेरे वकील आयन चक्रवर्ती की तबीयत खराब होने की वजह से अभी तक उन्हें नोटिस नहीं भेजा गया है।”
Keep Reading
Add A Comment