प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर 2025 को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा की यात्रा करेंगे। इस दौरान वे ईटानगर में 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और त्रिपुरा में माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर के कायाकल्प कार्य का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, मोदी अरुणाचल प्रदेश में सुबह करीब 9 बजे होलोंगी के डोनी पोलो हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा ईटानगर जाएंगे और राजभवन का दौरा करेंगे। इसके बाद इंदिरा गांधी पार्क में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
Keep Reading
Add A Comment