मक्खन, घी, दूध और आइसक्रीम सहित अमूल के 700 से अधिक उत्पाद सोमवार से सस्ते हो जाएंगे। गौरतलब है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की नयी दरें सोमवार से प्रभावी हो जाएंगी। सोमवार से 62 रुपये में मिलने वाला अमूल मक्खन 58 रुपये में मिलेगा। वहीं, 83 रुपये में मिलने वाला यूएचटी अमूल गोल्ड दूध अब 80 रुपये में मिलेगा। इसी तरह से 149 रुपये में मिलने वाला अमूल का 200 ग्राम घी अब 140 रुपये में मिलेगा। अमूल का 120 एमएल का बटरस्कॉच आइसक्रीम 35 रुपये की जगह 30 रुपये में मिलेगा।
Keep Reading
Add A Comment