गढ़चिरौली में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) पोलित ब्यूरो के वरिष्ठ सदस्य मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ भूपति ने बुधवार को अपने 60 साथियों के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने आत्मसमर्पण किया। गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उसने आत्मसमर्पण किया। भूपति और उसके सहयोगियों ने औपचारिक रूप से अपने 54 हथियार मुख्यमंत्री को सौंपे जिनमें सात एके-47 और नौ इंसास राइफल शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने भूपति और उनके सहयोगियों का मुख्यधारा में स्वागत करते हुए उन्हें भारतीय संविधान की प्रतियां सौंपी जो लोकतांत्रिक समाज में उनके शामिल होने को प्रोत्साहित करने का एक प्रतीकात्मक संकेत है। अधिकारियों ने इस घटना को नक्सल विरोधी अभियानों के इतिहास में सबसे बड़ा आत्मसमर्पण कहा और इसे मध्य भारत में माओवादी विद्रोह के लिए एक बड़ा झटका करार दिया है।