। नौ साल बाद अपने घर में जूनियर विश्व कप का खिताब जीतने का सुनहरा मौका! मेजबान भारत आज (शुक्रवार) से चेन्नई में शुरू हो रहे FIH मेन्स जूनियर हॉकी विश्व कप में चिली के खिलाफ पहले पूल मैच से अपने अभियान का आगाज करेगा। दो बार के चैंपियन भारत की नजरें इस बार सिर्फ जीत पर नहीं, बल्कि दबदबा बनाने पर हैं।
2016 में लखनऊ में हरेंद्र सिंह की कोचिंग में मिली खिताबी जीत के बाद अब नई पीढ़ी के सामने वही इतिहास दोहराने की चुनौती है। इस बार कमान ओलंपिक पदक विजेता गोलकीपर से कोच बने पी.आर. श्रीजेश के हाथों में है। श्रीजेश के लिए यह टूर्नामेंट सिर्फ खिताब नहीं, बल्कि भविष्य में सीनियर भारतीय टीम की कमान संभालने की सबसे बड़ी परीक्षा भी है।

