प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 21वीं सदी का भारत बड़े और त्वरित फैसले लेता है, बड़े लक्ष्य तय करके आगे बढ़ता है और समयबद्ध तरीके से परिणाम देता है। मोदी ओमान की राजधानी मस्कट में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘21वीं सदी का भारत साहसिक और त्वरित फैसले लेता है, बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ता है और तय समयसीमा के भीतर परिणाम देता है।’’
प्रधानमंत्री ने हाल ही में यूनेस्को द्वारा ‘दीपावली’ पर्व को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किए जाने के फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘अब हमारा ‘दीया’ केवल हमारे घरों को ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को रोशन करेगा।’’ उन्होंने कहा कि यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है और ‘‘दि

