: दवा के थोक कारोबार की 29 से 1 जनवरी तक की बंदी के एलान का असर सोमवार को न्यू मेडिसिन मार्केट में देखने को मिला। यहां बड़ी संख्या में कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। वहीं ओल्ड दवा बाजार में कहीं दुकानें खुलीं तो कहीं बंद मिलीं। न्यू मेडिसिन मार्केट की बंदी की घोषणा दवा विक्रेता समिति और दवा व्यापार मंडल (गिरिराज) गुट ने ओल्ड मार्केट में थोक कारोबार न किए जाने का एलान किया था। उधर, एक अन्य गुट लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन लखनऊ की ओर से दवा बाजार को खोले जाने की बात कही गई थी।
Keep Reading
Add A Comment

