26 राज्यों, 6 केंद्र शासित प्रदेशों, 4 संस्थानों और 3 एसोसिएट सदस्य संघों की 38 पुरुष एवं इतनी ही महिला टीमें 58वीं सीनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप (2025-26) के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। यह चैंपियनशिप 11 से 15 जनवरी तक तेलंगाना के काज़ीपेट में आयोजित की जाएगी।
सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को भेजने तथा खेल भावना और आपसी गौरव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, इस वर्ष केंद्रीय अर्धसैनिक बल संयुक्त रूप से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज टीम के रूप में हिस्सा लेंगे। इसमें आईटीबीपी और एसएसबी के खिलाड़ी (पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में) एक ही बैनर तले खेलेंगे। वहीं, राज्य पुलिस बल ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के अंतर्गत एक संयुक्त टीम (पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में एक-एक टीम) के रूप में मैदान में उतरेंगे। इस टीम में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब की राज्य पुलिस से चयनित खिलाड़ी शामिल होंगे।

