रायसेन। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। रायसेन जिले में इंडियन पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल की चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। यहां लोगों का कहना है कि जब भी पेट्रोल या डीजल डलवाने जाते है तब जीरो दिखा कर पेट्रोल या डीजल कम डाल देते है। इस तरह की ठगी से लोग काफी परेशान है।
दरअसल, रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 में स्थित इंडियन पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल की चोरी के लगातार मामले सामने आ रहे है। मंडीदीप स्थित इंडियन पेट्रोल पंप पर गए दो पहिया वाहन चालक और ट्रक चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा पेट्रोल और डीजल डलवाया गया। जिसमें पेट्रोल और डीजल कम डाला गया है।
उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमारे द्वारा पेट्रोल पंप के मैनेजर को दी गई। तो उन्होंने कहा कि मैनेजर ने हमें धमकाते हुए कहा कि मंडीदीप में नहीं रह पाओगे। इसके साथ ही गाड़ी छीनने और मारपीट की भी धमकी दी। मामले को लेकर चालक ने मंडीदीप थाने में शिकायत की। वहीं पुलिस ने शिकायत पर जांच करने की बात कही है।
उपभोक्ता मुकेश कुमार का कहना है अगर प्रदेश में पेट्रोल पंप पारदर्शिता पाइप से पेट्रोल दिया जाता है, जिससे उपभोक्ताओं को पेट्रोल जाते हुए दिखेगा। ऐसे में लोग पेट्रोल ठगी के शिकार नहीं हो सकेंगे। बतादें कि, आज मंडीदीप स्थित इंडियन पेट्रोल पंप से ट्रक का डीजल भरवारा गया जिसमें लगभग 30 लीटर डीजल कम दिया गया।